सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक का पिछड़ापन दूर करने के लिए हर गांव में सड़क, बिजली, पीने के पानी व ग्रामीण विकास जैसी बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से काम हो रहा है। हर गांव को लिंक रोड से जोड़ा जा रहा है ताकि गांव के हर घर तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। यह बात विधायक जसबीर देशवाल ने उपमंडल के गांव धड़ौली में विकास परियोजनाओं के उदघाटन के दौरान कही। सरपंच रेखा रानी व अन्य मौजिज लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने गउघाट व रिटर्निंग वाल, धानक व हिमनाण पाना चौपालों,सैय्यद की रिटर्निंग वाल, स्वागत द्वार और नवनिर्मित पक्की गलियां जैसे कई विकास कार्यो का उदघाटन किया।
विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि धड़ौली गांव में करीब सवा करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि धड़ौली गांव में पचास लाख राशि के दो गहरे ट्यूबवेल लगवाए गए है। पिल्लूखेड़ा व सफीदों ब्लॉकों के गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 42 गहरे ट्यूबवेल लगवाये जा रहें है। उन्होने कहा कि चार साल पहले सफीदों हलके का पिछड़ापन मुझे विरासत में मिला था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन से आज सफीदों हलका विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। उन्होने कहा कि सफीदों हलके के विकास पर अबतक पांच सौ करोड़ रूपये खर्च हो चुके है।
उन्होने कहा कि धड़ौली से सिवाह तक करीब दो किमी की सड़क क्षेत्रवासियों के लिए लाईफलाईन की तरह काम करेगी। करीब सत्तर लाख लागत की इस सड़क से न सिर्फ गांवों की दूरी कम होगी बल्कि लोगो का जीवन भी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के मामले में सफीदों का स्थान पहला है। इस योजना में अब तक करीब 41 नई सड़कों का निर्माण हो चुका है। कार्यक्रम के अंत में धड़ौली की पंचायत ने विधायक जसबीर देशवाल को एक मांगपत्र सौंपा। उन्होने सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई कर पूरा करने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, सुखबीर सिंह, बीडीओ सुनहरा सिंह, एसडीओ राम निवास, बारह प्रधान दिलबाग कुंडू, ब्लॉक समिति सदस्य सतनाम, संदीप डांगी, राजेश सरपंच पिल्लूखेड़ा, जितेंद्र सरपंच अमरावलीखेड़ा, गोपाल कुंडू सरपंच खरकगागर, सोमबीर सरपंच अंटा, रामफल सरपंच सरनाखेड़ी, वेदपाल सरपंच कुरूड़, संदीप सरपंच पाजु खुर्द, ईश्वर सरपंच, महेंद्र राणा, राजबीर कालवा, रणबीर रोहिल्ला, राम फल मोरखी, रामचंद्र देशवाल, जयभगवान जोगी, बनी सिंह, मास्टर गुलाब, तेलू राम देशवाल, जयपाल राणा, आज़ाद कुंडू, चाँद राम शर्मा, संजय, रमेश मलिक इत्यादि उपस्थित थे।
Aluminium scrap environmental benefits Scrap aluminium export-import Metal waste management solutions