सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने शुक्रवार को कालवा गांव में हरिजन चौपाल का नींव पत्थर रखा। सरपंच दलबीर सिंह और गांव के अन्य मौजिज लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि कालवा गांव में दो करोड़ सत्ताईस लाख रूपये की विकास राशि आ चुकी है। सवा करोड़ रूपए की लागत के गहरे ट्यूबवेल और नई पाईपलाईन ने गांव में मीठे पानी की समस्या को दूर किया है।
सफीदों हलके के दोनो ब्लाॅकों के गांवों में 45 गहरे टयूबवेल लगवाकर हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। उन्होने कहा कि चार सालों में पांच सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हुए है। जनता हमारे विकास कार्यो से संतुष्ट है। लोगो की बुनियादी जरूरत बिजली, सड़क व साफ पानी पर खास ध्यान दिया गया। उन्होने बताया कि अबतक कुल 53 नई सड़कों का निर्माण हुआ और 63 सड़कों की विशेष मरम्मत हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा सड़कें सफीदों में बनी।
उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास में 658 पक्की गलियां, 184 चौपाल, 22 बड़े नाले पर सबसे ज्यादा विकास राशि खर्च हुई। गांव में फिरनी, रिटर्निंग वाल, कम्यूनिटी सेंटर, स्वर्गद्वार व गउघाट के निर्माण में भी रिकार्ड स्तरीय कार्य हुए। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि बिजली की जरूरत पूरा करने के लिए छह नये पॉवरहाउस मंजूर करवाये जिसमें कुरूड़, खेड़ाखेमावती और रिटौली के 33 केवी के पॉवरहाउस से विद्युतापूर्ति शुरू हो गई है। उन्होने कहा कि चार साल पहले सफीदों हलके का पिछड़ापन मुझे विरासत में मिला था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आशीर्वाद से आज सफीदों विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। उन्होने बताया कि पिछले चार सालों में सफीदों ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ है।
कार्यक्रम में सरपंच दलबीर, दिलबाग, रविन्द्र प्रधान, रामचन्द्र, राजबीर, उमेद, सुमेर, निहाल सिंह, हवा सिंह, कर्मवीर, प्रवीण जांगड़ा, रामफल, चांदराम, कुलदीप, तेलूराम, सत्यवान, जयभगवान जोगी, बनी सिंह, जोगिन्दर पहलवान, बिजेन्द्र कुडू इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Metal waste handling Ferrous material handling safety Scrap iron repurposing
Ferrous waste reclaiming facility, Iron scrap repurposing, Metal residue reclamation
Aluminum production scrap Scrap aluminum recovery Metal waste refining
официальная клиника в Москве купить медсправку срочно Москва купить мед справку медицинскую задним числом