सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – सास की मौत के बाद ससुर बहू पर गलत निगाह रखने लगा। एक दिन वह कमरे में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा। जबरन वह बहू को संबंध बनाने के लिए कहने लगा। महिला ने जब यह बात पति को बताई तो उल्टा उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद उस पीड़ित महिला ने एसपी कुलदीप यादव से गुहार लगाई। एसपी को दी शिकायत में यमुनानगर निवासी पीड़िता ने कहा 15 जनवरी 2005 को उसका निकाह जगाधरी के युवक से हुआ। पिता ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया। इसमें पांच लाख रुपये खर्च हुए। उसकी एक बेटी और बेटा है। निकाह के करीब दो साल बाद उसके ससुर ने उस पर गलत नीयत रखते हुए जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। जब इस बारे में पति को बताया, तो उसने उसका ही कसूर निकल दिया।
महिला के मुताबिक जब सास को बात बताई, तो उसने भी यकीन नहीं किया। इसके बाद उसे घर से निकालकर चौबारे पर बने टीन के छप्पर में भेज दिया गया, जिसमें न तो दरवाजा था और न ही दीवार थी। पति के काम पर जाने के बाद ससुर ताक-झांक करता था। उसने माता-पिता को इस बारे में बताया तो वे उसे अपने साथ ले गए। बाद में बिरादरी पंचायत में ससुरालियों ने गलती मानी और वह वापस आ गई। पीड़िता के मुताबिक सास की मृत्यु के बाद ससुर उसके कमरे में आया और जबरदस्ती करने लगा। कहने लगा कि 50 गज का प्लॉट उसके नाम करा देगा और खर्च भी उठाएगा।
यदि वह उसकी बात मान जाए तो पति को इस बारे में पता नहीं लगेगा। इस बात को पति और देवर को बताया, तो उन्होंने लात और घूसों से पीटा। 25 जून को उन्होंने महिला को बच्चों सहित घर से निकाल दिया। ससुर ने उसे कहा कि वह अपने बेटे का निकाह कहीं और कर देगा, इसलिए घर में घुसने की जरूरत नहीं है। जब उसने 100 नंबर पर मदद के लिए फोन किया, तो पति ने तैश में आकर उसे तीन तालाक दे दिया।
पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत में ये भी बताया कि पति ने उसे धमकी दी कि अगर उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई की तो वह जहर खा लेगा। परिजनों को झूठे केस में फंसवा देने की धमकी भी दी। वही इस मामले में महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह का कहना है कि एसपी कार्यालय से उनके पास एक शिकायत आई थी जिसमें महिला ने अपने पति ससुर और देवर पर आरोप लगाए हैं पति पर दहेज लेने के आरोप लगाए हैं ससुर और देवर पर छेड़खानी के आरोप लगाए हैं अब वह अपने परिवारिक सदस्यों को बुलाकर लाएगी। मैं यहां आकर बताया कि उसे बातचीत के लिए समय चाहिए तो उसे कल तक का समय दिया गया है।
वहीं जहां तक तीन तलाक की बात है जो महिला द्वारा शिकायत दी गई है उसमें उसने यह तीन तलाक की बात भी लिखी है बाकी इसमें डी ए की ऑपिनियन भी ली जाएगी जांच की जा रही है जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी लड़की ने शिकायत में बताया है कि उसने ससुर ने छेड़खानी की है इस बारे में जब उसने अपने पति को बताया तो उसके पति ने उसको तीन तलाक बोला है इस मामले की जांच की जा रही है। दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी महिला ने कल तक का समय मांगा है।
Scrap metal inventory tracking Ferrous material disposal Iron scrap cutting
Residential ferrous metal recycling, Iron scrap transportation services, Metal waste audit
Aluminium environmental impact Aluminium scrap quality control Sustainable metal recovery