सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – पूर्व विधायक एवं हल्का नीलोखेड़ी के प्रभारी नफे सिंह वाल्मीकि ने कहा कि हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला युवाओं के चहेते हैं। खासकर युवा वर्ग दुष्यंत चौटाला की पार्टी में अपनी आस्था जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही देश ही रीढ़ हैं। अबकी बार युवा सांसद दुष्यंत चौटाला प्रदेश की नई तस्वीर बनाने जा रहे हैं। पूर्व विधायक एवं हल्का नीलोखेड़ी के प्रभारी नफे सिंह वाल्मीकि समस्त हरियाणा सम्मेलन को सफल बनाने के बाद लोगों का आभार जता रहे थे।
इस अवसर पर युवा नेता रमेश सिद्धपुर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। गांव में आयोजित एक बैठक के दौरान पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि एवं युवा नेता रमेश सिद्धपुर ने बताया कि जींद में आयोजित समस्त हरियाणा सम्मेलन में पूरे प्रदेश से लोगों का जनसैलाब उमड़ा। लोगों की भीड़ देखकर विपक्षी दलों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता हैं।
उन्होंने हमेशा से ही आवाज उठाने का काम किया है। अब युवा नेता दुष्यंत चौटाला सभी की पंसद बन गए हैं। रमेश सिद्धपुर ने कहा कि युवा नेता दुष्यंत चौटाला युवाओं के सपनों का साकार करने के साथ-साथ प्रदेश के विकास को लेकर एक नया इतिहास रचेंगे। बैठक में विनोद रायपुर, विक्रम राणा, अशोक खजैमदा, सत्तरपाल, राजेश, सतबीर डाबरथला समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
Scrap aluminium export Aluminum recycling industry trends Metal reclaimer
Scrap metal repur Ferrous material emissions reduction Iron recycling and reusing
Ferrous metal reclamation center, Iron waste reclaiming depot, Scrap metal reclaiming and reuse