सत्य खबर, नारायणगढ़। कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण हरियाणा प्रदेश के किसानों की खराब हुई फसलों का मामला लोकसभा में उठाकर हरियाणा प्रदेश को एक विशेष पैकेज देने की मांग की है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारी बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण हरियाणा प्रदेश के किसानों को फसलें खराब होने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिए किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए एक विशेष पैकेज केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा को दिया जाए। सैनी ने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुणा करने के लिए 7 सूत्री योजना बनाई है जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। किसानों के कल्याण के लिये हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन किया गया है व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी शुरू की गई है।
Aluminium scrap quality control Efficient aluminium scrap handling Scrap metal salvage depot
Greetings! Your website exudes a sense of professionalism and is a commendable source of information. I’m impressed by the comprehensive content you provide to your audience. Given our mutual interest in environmental consciousness, I believe there’s an opportunity for us to collaborate in promoting the recycling of used car batteries Used battery market Until our next rendezvous