सत्यख़बर जींद
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक ने लोकसभा चुनाव में भारी मतों के अन्तर से जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को जींद, जुलाना तथा सफीदों हलकों का दौरा कर लोगों का धन्यवाद किया। इन तीनों विधानसभा हलकों में नव- निर्वाचित सांसद का लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। यह पर सांसद रमेश कौशिक ने बोलते हुए कहा कि जींद में विकास के मामले में कमी नही आने दी जाएगी और जो काम रुके हुए थे उनको जल्दी पूरा किया जाएगा और जिस तरह से पहले विकास हुआ है उसी तरह से विकास होता रहेगा और नए काम जल्द शुरू किए जाएंगे जब उनसे पूछा गया कि ओम प्रकाश चौटाला द्वारा खट्टर पर टिपणी किये जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान सुना नही है इसलिए वे इस पर कुछ नही बोले
Metal waste Ferrous material price fluctuations Scrap iron reclaiming operations
Ferrous material safety protocols, Iron scrap salvaging, Scrap metal logistics optimization
Future of Copper scrap recycling Copper scrap export permit Scrap metal transportation regulations
Copper cable scrap export permit, Scrap metal market trends, Copper scrap compliance
Environmental metal recycling Ferrous Scrap iron salvage
Ferrous material waste treatment, Iron material recovery, Metal residue reclamation