भिवानी!
लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार सैनी ने प्रजापति सोनू को लोकतंत्र सुरक्षा मंच पिछडा वर्ग का हल्का अध्यक्ष नियुक्त किया ! प्रजापति सोनू ने अपनी नियुक्ति पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार सैनी व महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर राघव का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी है, उसको बेखूबी से निभाने का प्रयास करेंगे! उन्होने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को संगठन के साथ जोडा जाएगा और सांसद राजकुमार सैनी द्वारा जनता के हितो के लिए उठाए गए पांचो को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा! नवनियुक्त हल्का अध्यक्ष ने कहा कि सांसद सैनी हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने के लिए लडाई लड़ रहे है और वही मंच की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमन तंवर राघव सांसद सैनी की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव मे जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं! सोनू प्रजापति को लोकतंत्र सुरक्षा मंच पिछडा वर्ग का हल्का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रजापति समाज के लोगों मे खुशी की लहर है! मंच के कार्यकर्ताओं धर्मबीर डाबला,बिरजू तंवर, रामअवतार जोगी, राकेश जोगी ने सोनू प्रजापति की नियुक्ति पर सांसद राजकुमार सैनी व महिला प्रदेश अध्यक्ष अमन तंवर राघव का आभार जताते हुए कहा कि प्रजापति की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी!
Aluminium scrap handling procedures Aluminium recycling global impact Metal waste baling services