भिवानी
लोकतंत्र सुरक्षा मंच महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर राघव के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने जीतूवाला जोहड राजपूत चैरिटेबल में त्रिवेणी लगाकर व नीम और पीपल के पौधे लगाकर सांसद राजकुमार सैनी की लम्बी उम्र की कामना की! महिला प्रदेश अध्यक्षा अमन तंवर राघव ने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने की लड़ाई लड रहे हैं और सांसद सैनी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने नीम व पीपल के पौधे लगाए ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे! त्रिवेणी रोपण करने के बाद मंच के कार्यकर्ताओं का काफिला बहादुरगढ के लिए रवाना हुआ! महिला प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सांसद सैनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है! तंवर ने कहा कि सांसद सैनी के जन्मदिन के पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव में जाकर कार्यकर्ताओं को मंच के साथ जोडा जाएगा और जनता के हितो के लिए उठाए पांचो मुद्दो को जन-जन तक पंहुचाने का काम करेगे! इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष आरपी यादव, पिछडा वर्ग हल्का अध्यक्ष सोनू प्रजापति, कैप्टन राजेन्द्र जांगडा, मोहर सिंह चौहान, ओमपाल चौहान, बिरजू तंवर,कृष्ण पंवार, आनंद सैनी, हंसराज सैनी, सतबीर सैनी, संजय परमार, पूनम राजपूत, संग्राम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे!
Aluminium recycling service providers Aluminium scrap verification Metal scrap bundling