सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चो को अपनी प्रतिभा को निखारने का मिलता है मौका:राणा
सत्यख़बर, असंध ( रोहताश वर्मा) करनाल रोड स्थित जे पी एस अकादमी मे वार्षिक टाइनी टोट शो कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें बच्चों व अभिभावकों ने बढ-चढ कर भाग लिया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर वाइस चांसलर श्री गुरु जमबेशवर यूनिवर्सिटी सिरसा राधेश्याम शर्मा ने शिरकत की । मुख्य अतिथि का अकादमी चेयरमैन योगेंद्र राणा व प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर अकादमी मे अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें गणेश वंदना ,गिद्दा ,हरियाणवी नृत्य ,भंगडा मुख्य केंद्र बिंदु रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने सबका मनमोह लिया । प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सांस्कृतिक ,कार्यकलाप व शैक्षणिक उपलब्धियों का बखान किया । अकादमी चेयरमैन योगेंद्र राणा ने नन्हें मुन्ने बच्चों इस शो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन मे शिक्षा के महत्व व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे मे बताया । राणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अकादमी मे हर वर्ष किया जाता है ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले । मुख्य अतिथि आर एस शर्मा ने विद्यार्थियों के जीवन मे शिक्षा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों व कार्यकलापों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शो की सराहना की । श्रीमती अंजू राणा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को कुछ सिखने को मिलता है ।
Post Views: 28
Metal reclamation and reuse Ferrous material industrial collaboration Iron metal waste
Ferrous material grading criteria, Iron waste recycling solutions, Scrap metal reprocessing and recycling
Copper scrap environmental compliance Copper scrap smelting Scrap metal export procedures
Copper cable shearing, Scrap metal reclaiming, Copper scrap recycling infrastructure