Haryana
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंघवाल स्कूल की टीम ने मारी बाजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन खंड शिक्षा कार्यालय नरवाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा एवं क्षमता को निखारने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन खंड शिक्षा कार्यालय नरवाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा एवं क्षमता को निखारने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालक प्राध्यापक जगबीर दुहन ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिंघवाल की टीम ने प्रथम, आरोही मॉडल स्कूल नारायणगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
स्कीट में सिंघवाल की टीम ने पहला तथा नरवाना कन्या स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त समूह नृत्य में नारायणगढ़ ने पहला स्थान, सांझी प्रतियोगिता में सिंघवाल की टीम प्रथम, एकल नृत्य में नारायणगढ़ प्रथम, एकल गीत में कन्या स्कूल नरवाना प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. जगदीप शर्मा राही तथा नरेश वत्स ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य गुरमुख मोर, ओम प्रकाश आर्य, जगबीर दुहन, मक्खन लाल, नरेश वत्स, अनुज, सुनीता तथा सतीश सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।