सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – जीनियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रिंस अकैडमी राजस्थान के साथ मिलकर क्षेत्र के बच्चों को मैथ और साइंस के दोनों ही हार्ड सिलेबस के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता से बच्चों में मैथ और साइंस सिलेबस के प्रति रुचि और तैयारी का लेवल जानने के लिए एक विशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को देखते हुए क्षेत्र के बच्चों को आगामी फाइनल परीक्षा एवं भर्ती परीक्षा का अनुभव भी प्राप्त होगा वही बच्चों के दिमाग से परीक्षा को लेकर जो डर बना रहता है वह भी दूर होगा। इस परीक्षा में क्षेत्र के 28 स्कूल के 1050 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को टेस्ट में सुविधा देने और नकल रहित टेस्ट के लिए के लिए 42 कमरों में 63 टीचरों की ड्यूटी लगाई गई थी।
परीक्षा का परिणाम सप्ताह भर के अंदर अंदर ऑनलाइन कर दिया जाएगा। परीक्षा में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को उचित इनाम और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। आगे की कक्षा में पढ़ने के लिए बच्चों की फ़ीस में विशेष छूट दी जाएगी और आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। प्राचार्य राजेंद्र यादव ने बताया कि ऐसी परीक्षाओं से बच्चों के दिमाग से डर दूर होता है फाइनल परीक्षा नजदीक है इसलिए बच्चे अपने लेवल को भी सुधार कर सकते हैं। विजेता छात्रों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा और आगे बढ़ने वाले बच्चों की फीस मैं विशेष छूट दी जाएगी। आज की परीक्षा में 28 स्कूलों के 1050 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
Eco-conscious aluminium recycling Aluminium scrap import quotas Scrap metal procurement firm