पलवल,मुकेश बघेल
जिला बाल कल्याण परिषद्, पलवल के द्वारा सोसाईटी फार दि प्रमोशन ऑफ साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी पंचकुला, शिक्षा विभाग एवम् जिला प्रशासन, पलवल के सहयोग से कक्षा 9वी से 12 वी तक के जिला भर के साईंस के विद्यार्थीयो के लिए समर साइंस कैम्प का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल मे आयोजन किया जा रहा है ।
उपायुक्त श्री मनी राम शर्मा ने गुरुवार को समर साइंस कैम्प का दौरा करके विद्यार्थीयो को सम्बोधित किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को टाईम मैनजमेंट के बारे मे बताया । उन्होंने बताया कि आपको कामयाब होने के लिए सबसे पहले रिडिग की गति बढाओ । उन्होेंने बताया कि जिन विद्यार्थीयो की रिडिग की गति 150 शब्दो तक है वो सामान्य तौर पर तृतीय/द्वितीय श्रेणी मे पास होने वाले होते है । जिन विद्यार्थीयो की रिडिग स्पीड 150 से 250 के मध्य होती है वो प्रथम श्रेणी / मैरीट के विद्यार्थी होते है ।
उन्होंने कहा कि जब आप साईकिल चला रहे होते है तो उसकी गति बढने के साथ साथ कैनसटरेशन बढती है । अत : गति बढने से विद्यार्थी की शिखने की छमता बढती है । उन्होंने कहा टाईम मैनजमेंट बहुत जरुरी है ।
इस अवसर पर श्री प्रेम कुमार यादव, राज्य संयोजक,समर साइंस कैम्प ने उपायुक्त को कैम्प की प्रोग्रेस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की । उन्होंने कैम्प के प्रतिभागीयो के लिए मथुरा आयल रिफाइनरी की विजिट करवाने बारे निवेदन किया उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया ।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कुशमीनदर यादव, संयोजक, समर साइंस कैम्प पलवल हरेन्द्र तेवतिया, प्रिन्सिपल, राकवमावि, पलवल, प्रमोद भारद्वाज, जिला बाल कल्याण परिषद् पलवल श्रीमती सुरेखा डागर, कार्यक्रम निरीक्षक, जिला बाल कल्याण परिषद्, पलवल रामेश्वर रावत, श्रीमती आशा शर्मा, सुपरवाइजर कौशल प्रशिक्षण बाल भवन, पलवल के साथ सभी मैनटरस् के साथ साथ कुल 230 विद्यार्थी जो कैम्प अटैनड कर रहे उपस्थित रहे ।
Scrap aluminium recycling feasibility Aluminium scrap resource conservation Metal sorting services
Copper scrap valuation Scrap Copper recycling industry Scrap metal grading standards
Scrap Copper cables, Scrap metal inventory, Industrial copper reuse