सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – बुधवार को इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव तथा जननायक सेवा दल के संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला को पार्टी से निष्कासन के बाद इनेलो कार्यकर्ताओं से यह सुनने को मिल रहा है कि पार्टी में एसवाईएल नहर खोदने की बात हुई थी, लेकिन इसमें शामिल साजिश कर्ताओं ने इनेलो पार्टी की ही गोभी खोद दी।
उन्होंने कहा कि यह बात तो सही है कि इनैलो कार्यकर्ता सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला को सर्वोपरि मानता आया है, लेकिन चाचा भतीजा के कलह में ओम प्रकाश चौटाला भी बेबस साबित हो रहे हैं। अब नहीं लगता कि इनेलो पार्टी अजय चौटाला और उनके दो पुत्रों दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के बिना नैया पार लगा देगी। इनैलो के वरिष्ठ नेता रघबीर नैन, प्रीतम मेहरा आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि वे देवीलाल के समय से चार पीढिय़ां से इनैलो से जुड़े हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उनके किये कराए पर पानी फेर दिया है।
उन्होंने कहा, आज के हालातों में वे दावे के साथ कह सकते हैं कि जहां दुष्यंत है वहां इनेलो पार्टी है और जहां इनेलो पार्टी है वहां दुष्यंत है। अब उनका ध्यान अजय चौटाला द्वारा बुलाई गई 17 नवंबर को जींद की बैठक पर है, वहां देखो ऊंट किस करवट बैठता
Aluminum scrap buyer Aluminium recycling monitoring Scrap metal price fluctuations