सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव खरड़वाल निवासी एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता साधुराम खरड़वाल को इंटक के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा सज्जन सिंह नरवाना ने हल्का नरवाना का अध्यक्ष मनोनीत किया। अपनी नियुक्ति पर साधु राम ने पार्टी हाईकमान कांग्रेस पार्टी एवं इंटक के प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। पार्टी ने जो आज उन पर विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरेंगे। इस अवसर पर डॉ भीम सिंह नैन, सतपाल गोयत, नसीब सिंह, सुरेश कुमार, फूल सिंह, बलवान सिंह, चांदीराम, पृथ्वी सिंह आदि ने खुशी जताई।
Aluminum processing equipment Secondary aluminium market Scrap metal repackaging