विभिन्न कालोनियों में 4 हजार से अधिक लोगों को मुहैया करवाया गया सुखा राशन
सत्यखबर, जींद:
उपायुक्त डा. आदित्य दहिया के दिशा निर्देशानुसार कोरोना कोविड-19 की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान किसी को खाने की कोई दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है । सुखा राशन उपलब्ध करवाने का कार्य तहसीलदार मनोज अहलावत की देखरेख में किया जा रहा है । तहसीलदार मनोज अहलावत ने बताया कि इस कार्य में विभिन्न समाजिक संगठन भी अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जींद की विभिन्न कॉलोनियों में जरूरतमंदों को 4 हजार से अधिक पैकेट सुखा राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है। सुखा राशन उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है ताकि कोई भी व्यक्ति/परिवार बिना भोजन करें न सोए । इस कार्य में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं दे रहे हैं अपना पूर्ण सहयोग । उन्होंने बताया कि अनाज मण्डी एसोशियेशन के प्रधान सत्यवान ने गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 3०० पैकेट सुखा राशन उपलब्ध करवाया। इसी प्रकार आढ़ती एसोसिएशन की और से प्रधान जयभगवान मित्तल ने 4०० पैकेट सुखा राशन प्रशासन को उपलब्ध करवाया। सब्जी मण्डी एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह ने भी 4०० पैकेट सुखा राशन गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों की मद्द करने के लिए दिया। नगर पार्षद रजनिश अरोड़ा व हरिश अरोड़ा ने 1०० पैकेट सुखा राशन गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए दिया। तहसीलदार मनोज अहलावत ने बताया कि गुरूद्वारा जींद द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन तीन हजार पैकेट पक्का हुआ खाना वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि अन्ना टीम द्वारा भी अब तक दो हजार व्यक्तियों को पक्का हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है और जयन्ती देवी मन्दिर द्वारा भी अब तक 22०० लोगों को पक्का हुआ भोजन दिया जा चुका है। तहसीलदार मनोज अहलावत ने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा सहयोग देने पर आभार वक्त किया और कहा कि भविष्य में भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को इसी प्रकार सुखा राशन व पक्का हुआ खाना उपलब्ध करवाते रहेंगे।
Scrap aluminium material repackaging Aluminium scrap mechanical treatments Scrap metal recovery and reclaiming yard
Scrap metal scrap yard Ferrous material CSR strategies Iron salvage yard services
Ferrous material health standards, Iron and steel scrapping and recuperation, Metal waste management and recycling