सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा खुर्द में लाखन पत्ती चौपाल में कांग्रेस सेवा दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रभा माथुर भिखेवाला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की एवं अध्यक्षता हल्का प्रधान जगरूप चहल ने की। जिला चेयरमैन कुलवन्त नैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभा माथुर ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक ताकतें देश में लोगों को धर्म, जाति एवं सम्प्रदाय के नाम पर लड़ाने का कार्य कर रही है। हल्का प्रधान जगरूप चहल ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल इस तरह की ताकतों को उनके मसूबों को पूरा नहीं करने देगा।
कुलवन्त नैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके कांग्रेस सेवादल लोगों में देश भक्ति एवं राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने का कार्य निरन्तर किया जायेगा। लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभा माथुर ने कहा कि जो प्यार एवं भरोसा आप लोगों ने दिया है, यह मेरा निरन्तर हौसला बढ़ायेगा। लोगों के इस तरह के उत्साह को देखते हुए आने वाले समय में कांग्रेस पाटी की सरकार चुनना तय है। इस अवसर पर सतबीर नैन, गजे सिंह, भूपसिंह, जोगेन्द्र नैन, बिरसाला नैन, ईश्वर नैन, गजे सिंह, सैलेन्द्र, हरिकिशन, सुनील भिखेवाला, रामफल, चांदी राम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Aluminium recycling software Aluminium scrap dismantling Scrap metal reclamation and reuse
Scrap yard services Ferrous waste reclamation processing Iron recovery yard services
Ferrous material recycling technologies, Iron reprocessing center, Metal salvage yard