सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जिला उपायुक्त द्वारा शहर को कैटल फ्री करने के आदेश दिये हुए हैं, ताकि इन आवारा पशुओं की वजह से कोई दुर्घटना न हो। लेकिन उनके आदेशों की अभी तक कोई पालना नहीं हुई हैं। जिस कारण काफी लोग इनकी चपेट में आकर गंभीर चोटों का शिकार हो चुके हैं। नगरपरिषद द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ये आवारा पशु आपको राष्ट्रीय राजमार्ग, गली-मोहल्लों, पार्कों में सरेआम देखे जा सकते हैं। जहां छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को इनसे संभलकर चलना पड़ता है। नगरपरिषद शहर की बढिय़ा सड़कों को उखाड़कर लाखों रूपये का टैंडर लगाकर दोबारा तो बनवा सकता है, लेकिन आवारा पशुओं से शहर को मुक्त करने के लिए टैंडर नहीं लगा सकता। इससे शहरवासियों में काफी रोष हैं। वहीं अब आवारा पशुओं ने लघु सचिवालय को भी नहीं छोड़ा, ये सचिवालय की बिल्डिंग में भी घुस रहे हैं, लेकिन इनको कोई अधिकारी या कर्मचारी बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाता। जब लघु सचिवालय ही आवारा पशुओं से सुरक्षित नहीं, तो शहरवासी कैसे सुरक्षित होंगे? यह सोचने का विषय है।
Metal recovery solutions center Ferrous material supply chain Iron and steel scrapping and reprocessing
Ferrous material shearing, Iron recycling and reclaiming center, Scrap metal material sourcing
Aluminium recycling regulations and compliance Aluminium recycling technologies Metal scrap reclamation facilities