सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई ज्योतिराव फुले के जन्मदिवस पर हाउसिंग बोर्ड स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय उनकी फोटो पर माल्र्यापण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारक एवं मराठी कवयित्री थी। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों के लिए अच्छे कार्य किए और 1852 में उन्होंने अछूत बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। उन्हें महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है।
सतबीर दबलैन ने कहा कि सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जिया, जिसका उद्देश्य विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं को मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना था। इस अवसर पर जिला महासचिव राजपाल बनवाला, निर्मला बेनीवाल, शीला, कश्मीरी लाल, अनिल सागु, महेंद्र, अशोक, लहणा खरल, दीपक प्रजापत, गुरदीप व मनोज सच्चा खेड़ा आदि उपस्थित रहे।
Resource conservation in metal scrap industry Ferrous waste recovery Iron scrap reclaiming facility
Ferrous recovery best practices, Scrap iron removal, Metal recovery and repurposing services
Aluminum scrap recycling equipment Aluminium recycling future trends Metal reclamation and regeneration