सफीदों :महाबीर मितल
नगर की महाराजा शुरसैनी धर्मशाला में सावित्री बाई फूले का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के प्रधान होशियार सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सावित्री बाई के चित्र पर पूष्प अर्पित कर किया गया। अपने सम्बोधन में होशियार सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फूले की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासांगिक है, जितनी उस काल में हुआ करती थी। जोरदार विरोध के चलते सावित्री बाई ने पूना में बालिका स्कूल की स्थापना की। केवल इतना ही नहीं उन्होंने विधवा विवाह, छुआछुत व दलित ओर महिलाओं को समाज में सम्मान पूर्वक जीने के लिए जो मिशन चलाया था समूचा देश उसको कभी भी भूला नहीं सकता है। इस मौके पर उन्होंने सरकार से मांग की कि सावित्री बाई फूले के नाम से शिक्षा पुरस्कार की घोषणा की जाएं। इस मौके पर उनके साथ ओमप्रकाश सैनी, जयनारायण नम्बरदार, सतीश सैनी, फतेङ्क्षसह सैनी व मोनू सैनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Copper scrap recycling regulations Recycled copper materials Metal recycling services
Copper cable scrap demand and supply, Metal waste utilization and trading, Copper scrap dealer
order lasuna – order lasuna generic purchase himcolin online