हरियाणा

सिंगवाल के विद्यार्थियों ने युवा संसद में प्राप्त किया प्रथम स्थान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम की RD सिटी में PNG पाइप लाइन में आग लगने से हुआं हादसा,4 गाड़ी जलकर हुईं राख।
गुरुग्राम की RD सिटी में PNG पाइप लाइन में आग लगने से हुआं हादसा,4 गाड़ी जलकर हुईं राख।

युवा पीढ़ी में लोकतंत्र की बुनियाद एवं युवाओं की वैचारिक नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंघवाल की टीम ने हिसार मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य गुरमुख मोर ने कहा कि इससे पहले गत 9 अक्तूबर को आयोजित मंडल स्तरीय युवा संसद में विद्यालय के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण मुद्दों, समसामयिक घटनाओं तथा किसानों की दयनीय हालत आदि पर युवा संसद में खूब चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि य िकार्यक्रम प्राध्यापक राजेंद्र नेहरा, बलजीत सिंह व गुरचरण सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में वैचारिक विकास, आंतरिक क्षमताओं के विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है। प्रोफेसर जगबीर दूहन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाएं बाहर निकल कर आएंगी। उन्होंने कहा कि अब टीम आगामी 5 नवंबर को राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेगी।

KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की
KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की

Back to top button