सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव सिंघाना के किसानों ने तहसीलदार रामपाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने संबंधित पटवारी राजकुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया की खरीफ की फसल 2018 में खराब फसल की गिरदावरी में पटवारी ने अनियमितता बरती और भ्रष्टाचार किया है। किसान रमेश, आनन्द, जैल सिंह, बलवान, प्रकाश, शिव दयाल, कुलदीप, राजू व जोगिन्द्र आदि किसानों ने बताया कि गत खरीफ की फसल 2018 जीरी की फसल के दौरान जब अक्टूबर-नवंबर में जीरी की फसल पककर तैयार होने को थी उन्ही दिनों अचानक अधिक बारिश होने के कारण किसानों को फसल में काफी नुकसान हुआ और कई किसानों की तो जीरी की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।
उसी समय बारिश से हुए नुकसान कीगिरदावरी को लेकर सरकार के आदेश से हल्का पटवारी राजकुमार द्वारा फसल खराबा गिरदावरी की गई थी। गांव सिंघाना के हलका पटवारी राजकुमार ने उक्त खराबा गिरदावरी करते समय पूरी तरह से नियमों को ताक पर रखते हुए ना तो खेतों में जाकर मौका मुआयना किया और ना ही इसकी कोई किसी मुनियादी करवाई, ना किसानों को इसकी कभी कोई जानकारी दी गई। पटवारी ने अपनी मर्जी से अपने चहेतों व पैसे लेकर अपनी मर्जी से फसल खराब की गिरदावरी बना दी। हल्का पटवारी ने जिन किसानों के खेतों में नुकसान हुआ था उनका रकबा खराब फसल गिरदावरी में नहीं लिखा, क्योंकि ना तो वो किसान उसके चहेते थे और ना ही उन्होंने पटवारी को पैसे दिए थे।
पटवारी ने अपने चेहतों से पैसे खाकर उनके सही रकबे को भी खराबें में दिखा दिया। कई किसानों के खेत तो ऊंचाई पर थे जिनमें पानी का भराव नहीं हो सकता और ना ही पानी से फसल को कोई नुकसान हुआ था, इस प्रकार के किसानों के पटवारी ने अपने पद का दुरुपयोग करके फसल खराबा गिरदावरी में दिखा दिया। पटवारी के कारण ऐसे किसानों को मुआवजा मिला जिनके वे हकदार नहीं थे और जो लोग हकदार थे वे मुआवजा राशी से महरूम रहे। किसानों का कहना था कि सिंघाना गांव के किसानों में इस सारे मामले को लेकर भारी रोष व्याप्त है।
किसानों ने सरकार व प्रशासन से पटवारी राजकुमार द्वारा फसल खराबा गिरदावरी बनाने में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करवाने व सही पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने कि मांग की है। किसानों से ज्ञापन लेकर नायब तहसीलदार रामपाल ने कहा कि इस सारे मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन किसानों के साथ किसी भी प्रकार से गलत नही होने देगा।
Aluminium recycling waste optimization Aluminium scrap end-of-life solutions Ferrous metal recovery