सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हाऊसिंग बोर्ड के पास स्थित सिंडीकेट बैंक में बृहस्पतिवार को अलसुबह 2 बजे अचानक बैंक का सायरन बजने के कारण हड़कंप मच गया। बैंक का सायरन बजने की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस तुरन्त ही सिंडीकेट बैंक की ओर दौड़ी, कि कहीं चोरों ने बैंक में सेंध न लगा दी हो। शहर थाना प्रभारी शिवनारायण शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और बैंक के बाहर बज रहे सायरन की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों ने जब बैंक के बाहर लिखे गये मोबाइल नंबर पर कॉल करनी चाही तो वह नंबर अवैध पाया गया। जिससे उस पर कॉल नहीं हो सकी। बैंक के सायरन बजने की वजह से आस-पास के निवासी बाहर दौड़े, तो उन्होंने बताया कि बैंक का कर्मचारी साथ लगते घर में रहता है, तो एसएचओ शिव नारायण ने कर्मचारी के घर का दरवाजा खुलवाया और बज रहे सायरन के बारे मेें अवगत करवाया। पुलिस ने बैंक की छत पर जाकर देखा, कि कहीं छत को तोड़कर अन्दर नहीं घुस गये हो। लेकिन ऐसी कोई बात नजर नहीं आई। पुलिस ने जब कर्मचारी की मौजूदगी मेें बैंक के अन्दर जाकर देखा, तो सायरन तकनीकि खराबी के कारण अपने आप बज रहा था, जिसे बाद में बैंक कर्मचारी ने बंद कर दिया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। जिससे यह बात साबित हुई कि खोदा पहाड़, निकली चुहिया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि सायरन अपने आप बजने की घटना कई बार पहले भी हो चुकी है, लेकिन बैंक अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण भविष्य में अगर बैंक के अंदर कुछ घटित हुआ, तो लोग समझेंगे कि सायरन तकनीकी खराबी आई हुई है। इस पर पुलिस ने बैंक कर्मचारी को सायरन ठीक करवाने की हिदायत दी, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
Scrap metal shipment Ferrous material import Iron and steel reprocessing
Ferrous metal utilization, Iron recycling and recovery services, Metal residue reclamation
Aluminium scrap traceability Aluminium recycling energy consumption Metal recycling solutions yard