सामाजिक अभियानों में प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढक़र करना चाहिए सहयोग: कौशिक
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)
क्षेत्र के गांव नांगलमाला की प्राथमिक पाठशाला में सितम्बर माह में जन्मी सभी लड़कियों का मनाया गया सामूहिक जन्मदिन। गांव नांगलमाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुक्रवार को प्राथमिक पाठशाला में सितम्बर माह में जन्मी बेटियों का सामूहिक जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में गांव के ही समाजसेवी ओमशिव कौशिक उपस्थित रहे। सितम्बर माह में जन्मी कन्याओं वंशिका, रानी, राधिका व राधा को जन्मदिन की बधाई दी तथा मिठाईयां खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ओमशिव कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अनेक जनहित योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ व स्वच्छ भारत अभियान आदि में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस तरह के सभी समाजहित कार्यों में उन्हें ग्रामवासी खासकर प्रत्येक गांव के युवा साथियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने संपूर्ण विद्यालय स्टॉफ का धन्यवाद करते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सामूहिक कन्या जन्मदिन के मौके पर प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक सुरेश सोनी, प्रवीण कुमार, बलवान सिंह, कृष्ण कौशिक, श्याम सुंदर, धर्मवीर, रमेश, ओम कौशिक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Scrap metal transaction transparency Ferrous scrap utilization Recycling iron waste
Ferrous waste minimization, Iron repurposing services, Scrap metal sustainability standards
Copper recycling company Copper scrap reception for export Metal evaluation services
Waste Copper cable recycling, Metal recycling plant services, Scrap copper pickup