सिरसा में कोरोना पीड़ित की मौत मात्र अफवाह।
सिरसा 17 मार्च। हरियाणा के सिरसा में नागरिक अस्पताल में एक युवक की कोरोना से हुई मौत मात्र अफवाह निकली।
नागरिक अस्पताल के उप सिविल सर्जन डॉ वीरेश भूषण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया बीती रात जिला के गांव बहाउद्दीन के 22 वर्षीय युवक सुनील पुत्र मुख्तयार सिंह को बुखार होने के कारण दाखिल करवाया गया था जिसने आज दम तोड़ दिया। मृतक सुनील के उपचार के दौरान कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे जो नेगेटिव पाए गए।
उप सिविल सर्जन वीरेश भूषण ने आमजन से अपील की है कि वह किसी भी तरह की तकलीफ होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच करवाएं। उन्होंने आमजन से किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करने की अपील भी की है।
Scrap aluminium reprocessing technology Aluminium reprocessing technologies Scrap metal trade associations
Metal disposal Ferrous metal utilization Iron scrap reconstruction
Ferrous waste recycling challenges, Iron scrap reconstruction, Scrap metal industry trends