सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – राज्य सरकार ने शहर के श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल में हैंडबाल की खेल नर्सरी मंजूर की है। इस नर्सरी में 50 महिला खिलाड़ियों की टीम तैयार की जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से बाकायदा इस नर्सरी में कोच की नियुक्ति की जाएगी। नर्सरी में शामिल होने के लिए उपमंडल सिवानी की महिला खिलाड़ियों का ट्रॉयल नौ जुलाई को स्कूल के खेल परिसर में होगा। इस ट्रायल में 50 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। स्कूल के प्रवक्ता भूपेंद्र शास्त्री ने बताया ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ी टीम के लिए और 25 प्रतीक्षा के लिए चयनित होंगी।
उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से इसमें शामिल होने वाली 8 से 14 आयुवर्ग की खिलाडिय़ों को प्रतिमाह 1500 और 15 से 19 आयुवर्ग की खिलाडिय़ों को 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए आने वाली खिलाड़ियों को खेल किट खुद लानी होगी। स्कूल के चेयरमैन हनुमान प्रसाद केडिया व प्रिंसिपल एसएस बलहार ने सरकार की तरफ से प्रणामी स्कूल में खेल नर्सरी खोले जाने पर सरकार का आभार प्रकट किया।
Metal scrap weighing Ferrous metal recycle yard Iron waste reuse
Ferrous waste reprocessing, Iron salvage, Metal repurposing center
Aluminium scrap manufacturing processes Scrap aluminium recovery innovations Scrap metal reclamation and utilization services