Haryana
सीआइए टीम ने 8 लाख रूपये की 5 किलो अफीम के साथ किया गिरफ्तार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- सीआइए टीम ने गांव कलरभैणी निवासी कर्ण सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गांव जाजनवाला के पास पांच किलो अफीम सहित काबू किया हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं। डीएसपी कुलवंत सिंह व सीआईए नरवाना टीम इंचार्ज एसआई […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सीआइए टीम ने गांव कलरभैणी निवासी कर्ण सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गांव जाजनवाला के पास पांच किलो अफीम सहित काबू किया हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं। डीएसपी कुलवंत सिंह व सीआईए नरवाना टीम इंचार्ज एसआई जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी कर्ण सिंह पहले भी एक एनडीपीएस के मामलें में तीन साल की सजा 50 हजार रूपये जुर्माने का सजायाफ्ता मुजरिम हैं तथा हाई कोर्ट से जमानत पर आया हुआ हैं। जमानत पर आने के बाद भी आरोपी नशे का कारोबार करने में संलिप्त हैं। आरोपी को सूचना मिलते ही बाईक पर सवार पांच किलो अफीम सहित काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि बरामद अफीम की कीमत लगभग 8 लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया हैं, ताकि पूरे मामलें का पता लगाया जा सके कि अफीम कहा से लाया और कहां देने जा रहा था।
गांव के व्यक्ति के साथ करता था अफीम की तस्करी
नशे का व्यापारी कर्ण सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह उसके गांव के ही जयभगवान जो ट्रांसपोर्ट का काम करता था, उसके साथ अफीम लाने का काम करता था। उसने बताया कि इससे वह पहले वह भुक्की का काम करता था, लेकिन उस धंधे में कमाई थोड़ी थी, इसलिए ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में उसने यह अफीम की तस्करी करनी शुरू कर दी थी। उसने बताया कि उसको भुक्की के मामले में 3 साल की भी सजा हो चुकी है।