सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – सीआर किसान महाविद्यालय में रविवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया जबकि कार्यक्रम की योजना अधिकारी अध्यक्षता डा. मिनाक्षी ने की। इस मौके पर स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे डा. भोला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली को रवाना करने से पहले स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए डा. भोला ने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य है। जिनके कंधों पर देश प्रगति की राह पर ले जाने की जिम्मेवारी है।
युवाओं को अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लड़किया भी किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। देश की प्रधानमंत्री बनने वाली इंदिरा गांधी भी महिला थी। कल्पना चावला, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, सानिया नेहवाल ऐसे कई उदाहरण हैं जिससे अपना प्रेरणा स्त्रोत्र बना कर लड़कियां आगे बढ़ सकती है। पंजाब से शिविर में पहुंचे कनिष्क ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इन शिविरों में भाग लेने से बच्चों में एकता व भाईचारे का भाव आता है। अगर विद्यार्थी में शुरू से ही एकता व भाईचारे का भाव होगा तो वह अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए स्वच्छ राष्टीय का निर्माण कर सकता है। डा. मिनाक्षी ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास में हर युवा को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।
समाजसेवी राजकुमार भोला ने कहा कि आज समाज में दहेज व भू्रणहत्या जैसी अनेकों बुराइयां फैली हुई हैं तथा ये बुराइयां समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या हैं। इन बुराइयों से केवल कानूनों के आधार पर ही नहीं बल्कि अपनी सूझबूझ व प्रयासों के द्वारा ही काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने समाज में फैली बुराइयों से स्वयं दूर रहने तथा उन्हें दूर करने के लिए प्रयासरत रहने की शपथ ली। इस मौके पर प्रो. सुमिता आशरी, अशोक खर्ब, कनिष्क, कृष्ण औषधाकारक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Scrap aluminium trade associations Scrap aluminum inspection Scrap metal recycling solutions