सत्यखबर महम (ब्यूरो रिपोर्ट) – महम विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में माइनर में पानी का स्तर सही तरह न आने से किसानों में रोष है. रविवार को निंदाना के किसानों ने माइनर पर पहुंच कर रोष प्रकट किया।
किसानों ने बताया कि निंदाना माइनर में कई महीनों से सफाई न होने से हमारे खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है. निंदाना के किसानों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से लिखित में अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है समस्या का समाधान नहीं करता।
Scrap aluminum sustainability Aluminium scrap transit logistics Metal recovery and reprocessing facility