Haryana
सीएम के धार्मिक दौरे को लेकर एसडीएम ने जांची तीर्थो की व्यवस्था
निसिंग,सोहन 26 सितंबर को प्रदेश के सीएम द्वारा धार्मिक दौरे के तहत किए जाने वाले तीर्थ भ्रमण को लेकर रविवार को एसडीएम नरेंद्र मलिक क्षेत्र में पहुंचे। उन्होने कस्बे के श्री सनातनधर्म शिव मंदिर स्थित नीमसर एवं मिश्रक तीर्थ पर पहुंच स्वच्छता व्यवस्था जांची। मौके पर मौजूद शिव मंदिर प्रधान लाला रोशन लाल गोयल, सुरेंद्र […]
निसिंग,सोहन
26 सितंबर को प्रदेश के सीएम द्वारा धार्मिक दौरे के तहत किए जाने वाले तीर्थ भ्रमण को लेकर रविवार को एसडीएम नरेंद्र मलिक क्षेत्र में पहुंचे। उन्होने कस्बे के श्री सनातनधर्म शिव मंदिर स्थित नीमसर एवं मिश्रक तीर्थ पर पहुंच स्वच्छता व्यवस्था जांची। मौके पर मौजूद शिव मंदिर प्रधान लाला रोशन लाल गोयल, सुरेंद्र काला, श्रवण कुमार व कृष्ण सैन से तीर्थ की मान्यता एवं इतिहास के बारें में विस्तृत जानकारी अर्जित की। उन्होंने बताया कि धर्मग्रंथों के अनुसार ऋषियों ने महर्षिवेदव्यास के समक्ष विभिन्न तीर्थो में स्नान हेतु लगने वाले अधिक समय की बचत को लेकर एैसे उपाय की मांग की थी। जिससे समय की बचत के साथ ही सभी तीर्थो में स्नान का पुण्यफल भी प्राप्त हो सके। तब महर्षि वेदव्यास ने नीमसर तीर्थ में सभी तीर्थेो के जल का मिश्रण किया था। तभी तीर्थ का नाम नीमसर एवं मिश्रक तीर्थ पड़ा था। ेजिसमेंक्षेत्र के लोगों की गहरी मान्यता है। बाद में उन्होंने गांव गोंदर के गवेंद्र तीर्थ, डाचर के दधीची तीर्थ, गुनियाना व बस्तली सहित अन्य तीर्थो का निरिक्षण कर व्यवसथा जांची। उन्होंने ग्राम सरपंचों को तीर्थो पर स्वच्छता कायम रखने के बात कही। उनके साथ डीएसपी राजीव कुमार, एसएचओ निसिंग हरविंद्र सिंह भ्ज्ञी मौजूद थे।