सत्यखबर, गुरूग्राम, मुकेश बघेल
ग्रामीण क्षेत्र में कम्पयूटर की बुनियादी शिक्षा दिलवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत स्काउटस एण्ड गाईड द्वारा संचालित की जाने वाली एचपी कम्प्यूटर आन व्हीलस के नाम से एक आई टी उपकरणों से सुसज्जित बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया जो आई टी मोबाइल लैब के रूप में काम करेगी। यह कार्यक्रम गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने रूचि लेकर इस बस के अंदर लगे आई टी उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर का प्रयोग करके देखा और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा की तरफ उन्मुख करने के लिए यह बस काफी उपयोगी सिद्ध होगी, ऐसा उनका विश्वास है। मुख्यमंत्री को भारत स्काउटस एण्ड गाईड के चीफ नेशनल कमीशनर डा. के के खण्डेलवाल ने बताया कि एचपी इंडिया स्किल डिवलेपमेंट व कम्प्यूटर की बुनियादी शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में दिलवाने के लिए यह बस शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि मिंडा ग्रुप की युनो मिंडा व स्पार्क मिंडा द्वारा इस बस के लिए आर्थिक व वितीय सहायता दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सके। भारत स्काउट व गाईड द्वारा इस बस को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेप्थय फाउंडेशन, जिसने पहले स्वच्छता के अनेक कार्यक्रमों में योगदान दिया था, द्वारा आज का यह कार्यक्रम संयोजित किया गया है।
इस मौके पर डा. के के खण्डेलवाल के अलावा, नेप्थय फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य प्रमोद कुमार मंगला, राजेंद्र रावत, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, मिंडा कंपनी के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=gtp-OahIVp0
Efficient aluminium scrap handling Aluminum waste reduction Metal scrapping
Scrap metal storage Ferrous material processing standards Iron scrap recycling plant
Ferrous material milling, Iron waste recovery plant, Metal recovery and recycling