सत्यखबर,यूपी, ब्युरो रिपोर्ट
कोरोना वायरस के संक्रमण से यूपी में गौतमबुद्ध नगर पहले नबर पर है और यहां संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 37 हो गई है। हालात बदतर हुए तो प्रदेश के सीएम योगी को लॉकडाउन के बीच सोमवार को नोएडा पहुंचे। यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम की नाराजगी का आलम यह है कि उन्होंने भरी मीटिंग में न केवल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई बल्कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई तक के संकेत दे दिए। फिलहाल मीटिंग जारी है और मुख्यमंत्री के तेवरों से किसी बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=rl4Fzg5HV5s
Scrap aluminium finance Aluminium scrap chemical treatment Metal scraps recovery
Recycling facilities for aluminum scrap Aluminium recycling stewardship Metal recovery and reclamation services