सत्यखबर, पंचकूला – आखिरकार बहु-प्रतीक्षित अपना घर कांड में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट का आज फैसला आ गया। रोहतक स्थित अपना घर बाल संरक्षण गृह की संचालिका व मामले की मुख्य आरोपी जसवंती देवी सहित 9 आरोपी दोषी करार दिए गये हैं। कोर्ट ने एक आरोपी अंग्रेज कौर को बरी कर दिया है। सीबीआई कोर्ट मुख्य आरोपी जसवंती देवी सहित सभी 9 आरोपियों को 24 अप्रैल को सजा सुनाएगी।
बता दे की नौ मई 2012 को अपना घर नाम से चल रहे शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन शोषण की सूचना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने छापा मारा था। यह कार्यवाही यहां से लापता हुई तीन लड़कियो के दिल्ली में पकड़े जाने के बाद अमल में लाई गई। छापे के बाद अपना घर की संचालिका जसवंती व अन्य के खिलाफ देह व्यापार, शोषण, मारपीट व मानव तस्करी आदि के मामले दर्ज किए गए थे। हरियाणा पुलिस की शुरुआती जांच के बाद मामले की गंभीरता को देख जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। उस दौरान यह खबर भी खूब सुर्खियां में रही कि अपना घर में कई सफेदपोश वासना पूर्ति के लिए आया जाया करते। खैर इस खबर से न्याय पर भरोसा बड़ा है और यह बात भी साबित हुई कि बुरे काम का अंजाम बुरा ही होता है।
Metal waste repurposing technologies Ferrous waste recycling Iron scrap recycling facility
Ferrous material quality assurance, Iron scrap export procedures, Metal reclaiming center services
Sustainable copper processing Copper alloy salvage Scrap metal compaction services
Copper cable export documentation, Scrap metal warehousing, Copper scrap pricing