सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भाजपा धमतान मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल गुरुग्राम स्थित सिरसा लोकसभा आरक्षित क्षेत्र से नव चयनित सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। सुनीता दुग्गल ने नरवाना हल्के से लगभग 51 हजार वोटों से जीत पर कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि धन्यवाद किया तथा अकेले धमतान मंडल से 20 हजार की जीत पर मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल की पीठ थपथपाई। मनदीप चहल ने भी उन्हें जल्दी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद जताई और कहा कि भाजपा हाईकमान कार्यकर्ताओं की यह मुराद जरूर पूरी करेगा।
Aluminium scrap health and safety Aluminium scrap melting processes Metal scrap repurposing