Assandh
सुनील कौशिक बने जयहिंद मंच के युवा राष्ट्रीय सचिव
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – अपने क्षेत्र में जनता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए नई दिल्ली में जय हिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा युवा जिलाध्यक्ष सुनील कौशिक अरड़ाना को गदा देकर सम्मानित कर जिलाध्यक्ष से राष्ट्रीय युवा सचिव बनाया गया। सुनील कौशिक ने कहा कि मंच द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे […]
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – अपने क्षेत्र में जनता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए नई दिल्ली में जय हिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा युवा जिलाध्यक्ष सुनील कौशिक अरड़ाना को गदा देकर सम्मानित कर जिलाध्यक्ष से राष्ट्रीय युवा सचिव बनाया गया। सुनील कौशिक ने कहा कि मंच द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे राष्ट्र निमार्ण के लिए बड़ी ही ईमानदारी से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि समाज हित के लिए सब कुछ निछावर कर देश को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं हम अपनी पूरी ईमानदारी से जय हिंद मंच के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम काम करेंगे। देश के कोने-कोने में जय हिंद मंच का प्रचार जनता को समझ जाएंगे की जात-पात और धर्म से उपर हमारा देश है। जात पात धर्म देश के लिए कैंसर बन गया है। जनता को जागृत कर इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।