सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। कोरोना वायरस से बचाव हेतू भारतीय जनता पार्टी नारायणगढ़ की ओर से भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ प्रबंधन को प्रवासी श्रमिकों के लिए 250 मास्क, 200 सेनेटाइजर व हैंड गलब्ज उपलब्ध करवाए गए। भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ में बनाए गए अस्थायी शेल्टर होम में जाकर ये सामान सचिव रमन जगगी को सौंपा। सुमन सैनी ने कहा कि भाजपा नारायणगढ़ के कार्यकर्ता कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषित किए गए देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन आदि देकर सहयोग कर रहे हैं तथा पी एम केयर फंड और हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में कार्यकर्ताओं के सहयोग से अब तक 17 लाख 5 हजार 351 रूपये के चेक जमा करवाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ़ में प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को ठहराया गया है।
Scrap aluminum utilization Scrap aluminium industry standards Scrap metal conveyance