सत्य खबर, चण्डीगढ़। कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए बनाए गए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने 6 लाख 45 हजार रूपये की राशि का योगदान दिया है। इस राशि में एक लाख रूपये की राशि उन्होंने अपने निजी कोष से तथा शेष राशि लोगों के सहयोग से एकत्रित की है। उन्होंने उक्त राशि का चेक स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा नारायणगढ़ के मैनेजर हर्षद कुमार को सौंपा। सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है और इसमें सभी साधन सम्पन्न लोगों एवं संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए। सुमन सैनी ने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस भारत में न फैले। कोरोना वायरस के थर्ड स्टेज में जाने से रोकने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशव्यापी लॉक डाऊन किया गया है जिसमें सभी लोगों का सहयोग बेहद आवश्यक है। कोरोना वायरस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है इसीलिए यह भी जरूरी हो गया है कि लोग अपने घरों में रहे और सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि सावधानी रखकर ही इस महामारी से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ चंदन सैनी भी मौजूद रहे।
Scrap aluminium recycling solutions Aluminium scrap destocking Scrap metal cutting
Scrap metal price negotiation Ferrous scrap recycling facility Iron reclamation yard
Ferrous material environmental education, Iron scrap cutting, Metal reclamation and regeneration
pain in my joint in my thumb https://jointpain.top/# raised hard red painful bumps on top joint of fingers