सत्यखबर इंद्री (योगेश शर्मा) – जेजेपी के इन्द्री हल्का अध्यक्ष सुमेर कांबोज ने अपनी पार्टी को छोड़ कर अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने मंत्री कर्णदेव कांबोज के कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंत्री कर्णदेव कांबोज ने सुमेर कांबोज को पार्टी का पटका पहनाया ओर भरोसा दिलाया कि पार्टी में उनकों पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।
मंत्री कांबोज ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ओर हम सब को गर्व होना चाहिये कि हम इस विशाल पार्टी का हिस्सा है। अब छोटी पार्टियों का भविष्य खत्म हो गया है। आज कांग्रेस व इनैलों सहित कई अन्य पार्टियों के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे है ओर शीघ्र ही कई बड़े नेता भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। मंत्री ने कहा कि बीजेपी देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है। कांबोज ने कहा कि प्रदेश में ईमानदार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक समान नीति के तहत पूरे प्रदेश में विकास के काम किये गये है।
इस मौके पर सुमेर कांबोज ने कहा कि वो मोदी जी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे है। मनोहर लाल जी की ईमानदारी व बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश में काम करने की नीति से वो पूरी तरह से सहमत है। सुमेर ने कहा कि जेजेपी व इनैलों की आपसी फूट से पार्टी कार्यकत्र्ताओं का मनोबल गिरा है जिसके चलते आज सभी लोग इनकों छोड़ रहे है। उन्होंने मंत्री जी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि वो पूरी निष्ठा से पार्टी के लिये काम करेगें।
Metal reclaiming and recycling solutions Ferrous metal industry research Iron recycling and restoration center
Ferrous metal reclamation operations, Iron recovery, Metal reclaiming facility services
Scrap aluminium carbon footprint Aluminium building components scrap recycling Scrap metal pricing
Scrap metal reclamation plant Ferrous material recycling inventory management Iron reclaiming services
Ferrous material regulatory adherence, Iron scrap recuperation, Scrap metal repurposing center