Assandh
सुरक्षित पर्यावरण-सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत चलाया गया सफाई अभियान
असंध , रोहताश वर्मा उपमंडल विधिक सेवाएं प्राधिकरण की चेयरपर्सन एवं अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रेखा के मागदर्शन में सुरक्षित पर्यावरण-सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के जींद चौंक से सालवन चौंक तक सफाई अभियान चलाया गया व आमजन को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान में पैनल लीगल एड […]
असंध , रोहताश वर्मा
उपमंडल विधिक सेवाएं प्राधिकरण की चेयरपर्सन एवं अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रेखा के मागदर्शन में सुरक्षित पर्यावरण-सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के जींद चौंक से सालवन चौंक तक सफाई अभियान चलाया गया व आमजन को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान में पैनल लीगल एड एडवोकेट चरणदास बंसल, पीएलवी राजेश व नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और करनाल रोड़ पर स्थित मुख्य चौंकों से कूड़ा कचरा उठवाकर निर्धारित स्थान पर डाला गया। अभियान के दौरान आमजन का भी पूरा सहयोग मिला और उन्होंने शपथ भी ली कि भविष्य में भी सफाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखेंगे। यह सफाई अभियान गत 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक चलाया गया।