सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन व पार्षद कैलाश सिंगला ने कहा कि 24 मार्च को होने वाले शहर की सरकार के नए प्रधान व उपप्रधान की कुर्सी पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला समर्थित पार्षद ही हासिल कर सकते है। उन्होने दावा किया कि सुरजेवाला समर्थित पार्षदों की संख्या भले की कम हो, लेकिन प्रधान के चुनाव में हर बार सुरजेवाला समर्थित पार्षदों के सहयोग से प्रधान बनें हैं। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में शहर में बहुत से विकास कार्य हुए और उनके समर्थित पार्षदों ने शहर के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए ही कार्य किए। उन्होंने पार्षदों को चेताते हुए कहा कि, अगर सुरजेवाला के समर्थन के बिना कोई भी प्रधान पद के सपने संजो रहा है, तो उसका यह सपना पूरा नहीं हो सकता।
Aluminum scrap recycling regulations Aluminium recycling distribution Scrap metal inventory management
Hi! Your website is a wonderful resource with its well-organized layout and informative content. It’s clear that you care about providing value to your visitors. Have you thought about integrating a battery recycling program to showcase your dedication to sustainability Non-working battery reclamation May your dreams take flight