सत्यखबर गुरुग्राम (बिजेंद्र कुमार) – गुरूग्राम में राज्य स्तरीय सुशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की और हरियाणा की जनता के लिए पांच परियोजनाओं की शुरूवात की गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर हरियाणा सरकार की तरफ से आज के दिन को सुशासन के रूप में मनाया जा रहा है। छठे सुशासन दिवस में गुरूग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत करते हुए अधिकारियों को सुशासन के रास्ते पर चलने के टिप्स दिए। वही इसके अलावा प्रदेश भर से सभी जिलों के अधिकारियों ने भी वीडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा मुख्यमंत्री को सुना। सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर 5 नई परियोजनाओं की शुरूवात की जिससे विकास कार्यों को तो गति मिलेगी ही साथ ही साथ लोगों तक भी आसानी से सरकार की तमाम योजनाओं को फायदा पहुंच पाए इसपर जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस के मौके पर हरियाणा प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए 5 नई परियोजनाओं की शुरूवात की गई। इसमें सभी 22 जिलों की वेबसाइट लॉच की गई जिसमें पूरे जिले के विभागों की पूर्ण जानकारी होगी। वही लाल डोरा से मुक्त गांव, इसमें एक गांव सिरसी से इसकी शुरूवात की गई है। जिससे लाल डोरा के बाहर आने वाले इलाकों का भी रेवन्यू डाक्यूमेंट तैयार हो सके और ग्रामीण इलाकों में और विकास कार्य हो सके। 91 तहसीलों के लिए वेब हैलरिस वही सरल पोर्टल के में और कई विभागों के कार्यों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोकायुक्त पोर्टल की भी शुरूवात की है। जिसमें लोग अपनी शिकायतों के बारे में अपील कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सहूलियत देने के साथ साथ भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए डिजिटल होना जरूरी है। हालांकि की कुछ दिक्कत है लेकिन इसके बाद भी हरियाणा सरकार लगातार सभी विभागों को डिजिटल की तरफ लेकर जा रही है।
गुरूग्राम में इस कार्यक्रम के दौरान करीब सवा घंटे मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में तमाम योजनाओं के बारे में तो बताया ही साथ ही अधिकारियों को भी नसहियत दी कि वो लोगों के हित में काम करे। जन सेवा करेंगे तो लोगों का अधिकारियों और सरकार के प्रति मधुर संबंध स्थापित होगा। एक अच्छा सुशासन ही वो जहां लोगों के हित के काम समय पर हो और हर समस्या के समाधान के लिए कुछ बेहतर कमद उठाये जाए। सीएम मनोहर लाल ने ये भी कहा कि जो अधिकारी सुशासन के तहत अच्छा काम करेगा उसे सम्मानित भी किया जायेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए 3 कैटागिरी में सम्मानित किया जायेगा। वही 2020 को हरियाणा के अधिकारी और सुशासन संकल्प वर्ष के रूप मनाएं।
इस दौरान सीएम ने दूसरे जिलों के कर्मचारियों औऱ अधिकारियों की समस्याओं को भी वीडियो कॉफ्रेसिंग से सुना और उनका समाधान निकालने का दावा भी किया। इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सम्मान स्कीम को शूरू किया गया है तो दूसरी तरफ अब लोग अपने आई प्रूफ और डाक्यूमेंटस को सुरक्षित रख सके इसके लिए हरियाणा सरकार डीजी लॉकर योजना की शुरूवात करेगी। जिसमें लोगों बैंक के लॉकर की तरफ से अपने डॉक्यूमेंटस को लॉकर मे जमा करा पायेंगे।
Scrap aluminium life cycle analysis Aluminium scrap material grading Scrap metal recycle
Metal recycling certification Ferrous material policy implications Iron and steel reclaiming and recycling
Ferrous scrap recycling processes, Iron scrap inventory services, Metal waste separation
Metal waste handling Ferrous material warehousing Iron and steel recycling and reclamation
Ferrous material processing technologies, Scrap iron reclaiming yard, Scrap metal reduction