सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा शनिवार को खंड सफीदों के अनेक गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को बताया। विभाग के रामनिवास एण्ड पार्टी उपमंडल के गांव हरिगढ़ व रामनगर पहुंचे और अपनी रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का जोरशोर से प्रचार किया।
इस मौके पर विभाग के अनिल कुमार ने भी सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की। उन्होंने बताया कि गांवों में यह प्रचार अभियान आगामी 5 जुलाई तक चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने विभाग द्वारा चलाए गए प्रचार अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।
Metal recuperation yard Ferrous material recycling air quality control Iron scrap reclamation
Ferrous material pollution prevention, Scrap iron reclaiming yard, Responsible metal reclamation
Aluminium scrap processing equipment Aluminium recovery operations Scrap metal reclaiming and recycling yard
Metal reclamation and recovery center Ferrous material recycling agreements Iron reclamation services
Ferrous material recycling supply, Iron waste reuse center, Scrap metal reutilization services