सत्य खबर नरवाना (गुलशन चावला) :- तस्वीरों में मास्क बनाती दिखाई दे रही ये लड़कियां कोई फैक्ट्री या बिजनेस के लिए मास्क नहीं बना रही बल्कि ये बागड़ी समाज की ज्योति, आरती, समेत कई लड़किया घरों में प्रतिदिन हज़ारों घरेलू मास्क बनाकर नरवाना सेवा समिति द्वारा वितरित कर रही है….
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है…जिसकी वजह से संक्रमण से बचने के लिए लोगों के पास घर में रहना ही मजबूरी है..इस विपदा की इस घड़ी में बाबा कुंडी में बागड़ी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों को पिछले दस दिनों से लगातार जनसेवा का बीड़ा उठा रखा है
इस दौरान समाजसेवी पंकज सिंगला ने बताया कि जब तक लॉकडाउन चलेगा वो इस रसोई के माध्यम जनसेवा करते रहेंगे…वो अब तक 17 हजार मास्क बना चुके हैं…और उनका 21 हजार मास्क बनाने का लक्ष्य है…
बहराल संकट की इस घड़ी में हर कोई अपनी तरफ से सरकार के हाथ मजबूत औऱ लोगों की सेवा कर रहा है…जिसके चलते कई सामाजिक संस्थाएं जरुरतमंदों की मदद कर रही है..ऐसे ही बाबा कुंडी में बागड़ी समाज के लोग मास्क बनाकर लोगों की सेवाएं कर रहे हैं..
Aluminium scrap technology advancements Scrap aluminium repurposing technologies Scrap metal remelting