सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – आज दोपहर बाद सोनीपत की अनाज मंडी में दुकान के सामने रखें गेहूं के कट्टो में आग लग गई। जिसे किसानों आढ़तियों वह मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से बुझाया फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग के बुझने के बाद पहुंची। मंडी के आढ़तियों कहना है की सोनीपत के अनाज मंडी में सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं है किसानों व मजदूरों का कहना है की अगर यह आगजनी रात को होती तो काफी नुकसान होता । इस अवसर पर मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन संजय वर्मा जायजा लेने पहुंचे ।संजय वर्मा का कहना है की अनाज मंडी में फायर ब्रिगेड की गाड़ी 24 घंटे उपलब्ध रहनी चाहिए ।वह इस बारे में उपायुक्त से भी बात करेंगे ।संजय वर्मा का कहना है कि दिन होने के कारण और मंडी में काफी संख्या में व्यक्तियों होने से आग पर जल्दी काबू पाया गया। अगर यह आगजनी रात को होती तो काफी ज्यादा नुकसान होता संजय वर्मा ने प्रशासन से मांग की फायर ब्रिगेड की गाड़ी अनाज मंडी में उपलब्ध कराएं और उठान जल्द से जल्द करवाएं।
Aluminium scrap pyrolysis Recycling aluminium market dynamics Metal scrap reclamation facilities