Sonipat
सोनीपत : उपायुक्त पूनिया ने लघु सचिवालय परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं की जांच की, अवैध स्टाम्प विक्रेताओं के खोखे बंद करवाने के दिए निर्देश

सत्यखबर,सोनीपत(पवन राठी)
सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने लघु सचिवालय परिसर में स्टाम्प विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया, जिससे बहुत से स्टाम्प विक्रेताओं में भगदड़ मच गई और वे अपने खोखे बंद करके रफूचक्कर हो गए। उपायुक्त ने इस प्रकार से खोखे बंद करके भागने वाले संचालकों के लाईसेंस की जांच कर उनके खोखे बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लाईसेंसधारी स्टाम्प विक्रेता के स्थान पर दूसरे व्यक्तियों द्वारा संचालन करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जबकि संबंधित लाईसेंसधारक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि आम जनता के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। लोगों को किसी भी दस्तावेज के लिए निर्धारित शुल्क से ज्यादा अदा करने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई भी स्टांप विक्रेता तय फीस से अधिक वसूलता है तो उसकी सीधी शिकायत करें। शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित स्टांप विक्रेता का लाईसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायतों की जांच तथा स्टांप विक्रेताओं की वैधता को जांचने के उद्देश्य से ही औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दस्तावेजों की रेट लिस्ट (फीस) का बोर्ड यहां लगवाया जाए, ताकि आम लोगों को ठगा न जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्टांप विक्रेताओं के लाईसेंस की विशेष रूप से जांच की। जिन स्टांप विक्रेताओं के पास वैध लाईसेंस नहीं थे, उनकी दुकान तुरंत बंद करवाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्टांप व टिकट की जांच करते हुए टे्रजरी से खरीदे स्टांप का रिकॉर्ड भी जांचा। इस दौरान उपायुक्त ने मौके पर लाईसेंस न होने के चलते संबंधित स्टांप विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्टांप विक्रेताओं के लाईसेंस की पुन: जांच की जाए।