सत्यखबर,सोनीपत,ब्युरो रिपोर्ट
सोनीपत में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया है. इंग्लैंड से 18 मार्च को सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित अपने घर लौटी छात्रा अचानक बीमार हो गई. परिजनों ने उसे शुक्रवार को खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती करा दिया. चिकित्सकों की जांच के बाद शनिवार को उसकी रिपोर्ट आई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर-14 स्थित छात्रा के घर को सैनिटाइज किया और परिवार के सभी 14 सदस्यों को निगरानी में रखा गया.
बता दे की उनके पूरे घर को सैनिटाइज कराया गया और उसके परिवार के सभी 14 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई. परिवार के सदस्यों की शुरूआती जांच की रिपोर्ट ठीक है, लेकिन उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गए हैं.
Scrap aluminium reprocessing technology Aluminium waste stream analysis Scrap metal reclaiming and reuse
lasuna cheap – buy lasuna generic buy himcolin generic
Hi there! Your website is both visually appealing and informative. I believe adding information about battery recycling would be beneficial. Click here to discover more Battery cash return program Take it easy, and may your life be a celebration of joy