सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक ):
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 7 मार्च को दिल्ली में सैकड़ो किसानो को लेकर देश के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात और बातचीत करी थी कि सरकार को माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करना चाहिए। और नहर का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एक मई तक नहर कार्य पूरा नहीं किया गया तो हम पुरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। ये आंदोलन तब तक चलेगा जबतक किसान को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक जिले सभी वर्गों के लोगो को इस मुहीम में साथ जुड़ने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि हम पुरे प्रदेश की व्यवस्था को ऑनलाइन कर रहे है। ताकि प्रदेश से भरष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो जाए। परन्तु आज यदि किसी भी मंत्री की जाँच की जाय तो एक भी मंत्री ऐसा नहीं मिलेगा जो भरष्टाचार में लिप्त न हो। सोनीपत के मंत्री पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोनीपत में कुछ समय पहले खजूर के पौधे लगाए गए जोकि पहले से ही सूखे हुए थे और उन सूखे पौधे की कीमत 2000 से 4000 रुपए आंके गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में ये सवाल उठाया था परन्तु सरकार के पास कोई जवाब नहीं था।
खाप पंचायत पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि खाप पंचायत अपने समाज और अपने लोगो के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रही है।
Metal recycling processing Ferrous material recycling inventory Iron scrap reclamation yard
Ferrous material value-added processes, Iron recyclable waste management, Scrap metal recycling
Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for?
you made blogging glance easy. The whole look of your
web site is wonderful, let alone the content! You can see similar here e-commerce
Bulk aluminium scrap processing Aluminium industrial recycling Metal scrap facility