प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक तौर पर त्यौहारों के आयोजन पर लगाया प्रतिबंद
सत्यखबर, जींद:
कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने नागरिकों द्वारा त्यौहारों को सोशल दूरी बनाए रखते हुए अपने-अपने घर पर मनाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान त्यौहारों पर सार्वजनिक तौर पर किसी प्रकार से जलसा, जुलूस व धार्मिक आयोजन नहीं होगा।उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि वे घर से बाहर न निकलने और घर पर ही रहकर अपने त्यौहार मनाये। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक तौर पर धार्मिक या अन्य पर्व का आयोजन नहीं किया जा सकता ताकि भीड़ एकत्रित न हो। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी अपने-अपने घर पर रहकर ही त्यौहार मनाये और सोशल डिस्टेंसिंग का भी अवश्य ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि दस अप्रैल को गुड फ्राईडे, 12 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जयंती, 13 अप्रैल को बैशाखी का पर्व और 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इन त्यौहारों को अपनी आस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थान की बजाय अपने घर पर मनाएं, लेकिन इस दौरान भी सोशल दूरी बनाएं रखें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार इस अवधि के दौरान किसी प्रकार का जलसा, जुलूस, प्रदर्शन या धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता। उपायुक्त ने आमजन से त्यौहारों को अपने घर पर भी बड़े ही सावधानी पूर्वक मनाने का अनुरोध किया है।
Aluminum scrap repackaging Scrap aluminium inspection standards Scrap metal disposal
lasuna canada – order diarex for sale buy himcolin sale