सत्य खबर, नारायणगढ़। सोशल मीडिया पर तीन लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ खंड नारायणगढ़ के गांव ओखल की पंचायत की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले ने एसडीएम की तरफ से भी एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कि कोई भी लोग गांव ओखल में प्रवेश न करे। नारायणगढ़ पुलिस ने ग्राम पंचायत की शिकायत पर आई टी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत ने कहा कि 1 अप्रैल की शाम किसी व्यक्ति ने व्हाट्स अप ग्रुप में मैसेज डाला कि गांव ओखल में तीन मुस्लिम कोरोना पॉजिटिव हैं। इसलिए कोई भी लोग गांव ओखल में प्रवेश न करे। मैसेज के नीचे एसडीएम नारायणगढ़ लिखा गया था। इस मैसेज के वायरल होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने सरपंच राजिन्द्र कौर व अन्य की शिकायत पर धारा 188, 295 ए आईटी एक्ट और डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी जय गोपाल ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।
Aluminium recycling material valuation Aluminium scrap salvage Scrap metal disposal regulations