सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – सोशल मीडिया पर हरियाणा विधानसभा अध्य्क्ष कवंरपाल गुर्जर और उनके बेटे निश्चल चौधरी के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने और बीजेपी कार्यकर्ता को धमकी देने के मामले में 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत बीजेपी कार्यकर्ता ने ही पुलिस को दी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी मनोजकुमार ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता सुशील कुमार गुप्ता द्वारा एक शिकायत दी गई है। जिसमें विधानसभा अध्य्क्ष और उनके बेटे के बारे में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डालने का जिक्र है। जिस पर चार लोगों के खिलाफ आईपीसी ओर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के साथ बीजेपी कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी प्रतियां भी दी है।
टेक्नोलॉजी के युग में सोशल मीडिया जहां लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है और कई जानकारियां एक दूसरे से सांझा करता है। वहीं इस सोशल मीडिया का कुछ लोग दुरुपयोग भी करते हैं ऐसा ही इस मामले में हुआ है जहां सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना इन 4 लोगों को भारी पड़ गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। सभी को चाहिए कि सोशल मीडिया का प्रयोग केवल सही जानकारी के लिए करें। किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार या अफवाहे फैलाने से बचें क्योंकि हम सब मिलकर ही अपने समाज को जोड़ सकते है।
Industrial metal collection Ferrous scrap sorting Iron scrap removal
Ferrous material labor practices, Iron scrap industry trends, Scrap metal conveyance
Aluminium recycling evaluation Aluminium recycling center Metal recycle and recovery
Clinical analysis of 19 cases of subcutaneous panniculitis T cell lymphoma with literature review 5 mg cialis generic india