सत्यखबर सोहना (संजय राघव ) – सिटी थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा छात्रा को किडनैप करने वाले दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करने में क़ामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोहना से सटे लाखुवास गाव के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक किडनैपर की कार को मौके से ही बरामद कर लिया था। वही दूसरे किडनैपर को मोटरसाइकिल सहित काबू कर मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है।
कल सुबह कक्षा सात में पढ़ने वाली एक नाबालिग किशोरी का दो युवकों द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया था। जिस समय किशोरी दुकान से दूध खरीदने के लिए घर से निकली थी। लेकिन गाड़ी में छात्रा की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने खरोदा गाव के पास किशोरी को छुड़ा लिया था। वही आरोपी युवक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। जिस कार को पुलिस ने कल मौके से ही बरामद कर लिया था। दोनो आरोपी युवक छात्रा के पड़ोसी है.जो छात्रा को पहले से ही जानते थे।
Scrap metal ecological impact Ferrous material environmental impact Iron salvage operations
Ferrous metal pick-up services, Iron scrap shredding, Scrap metal disposal
Recycling facilities for aluminum scrap Aluminum recycling economics Metal scraps reclamation center